यातायात के नियम
यातायात के नियम :
--------------------------------------+---++--+++--------
नियम सदा जनता की सुविधा के लिए बनाये जाते हैं,
नियम तोड़ कर जल्दी करने मे कुछ लोग 'अहम' दिखलाते हैं।
दावत देते दुर्घटना को और खुद भी मारे जाते हैं ,
भीड़-भाड़ मे होता क्रन्दन ,मार्ग अवरूद्ध हो जाते हैं।
गति निर्धारित है मार्गों पर ध्यान गति पर देना है,
दोसो पचास की गति से चल कर मौत को दावत देना है।
लाल बत्ती का सम्मान करो और तुरन्त वहां पर रुक जाओ,
औरों को भी सकुशल जाने का पूरा अवसर दे जाओ ।
पर्वतीय मार्ग मे यात्रा हो तो चढ़ने वाले को पहले मौका दो,
वहां उतरने से पहले ब्रेक की अपने जांच कर लो।
शहरों मे तो लाल-बत्ती और गति का ध्यान जरूरी है,
पर्वत पर मानवता रखने कुछ संस्कार जरूरी हैं।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
अदिति झा
07-May-2023 07:30 PM
Nice 👍🏼
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
07-May-2023 12:43 PM
Nice
Reply